2−जी घोटाले में गिरफ्तार पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने डीएमके के प्रचार सचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन पार्टी ने उसे मंज़ूर नहीं किया है। पार्टी पूरी तरह राजा के साथ खड़ी दिख रही है। चेन्नई में डीएमके ने कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से कोई दोषी नहीं हो जाता।
पार्टी ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वो बेवजह राजा को निशाना बना रहा है यानी साफ है कि गिरफ्तारी के बाद भी डीएमके ए राजा को पार्टी से निकालने नहीं जा रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों से उन्हें पूरी तरह अलग रखा जाएगा। तमिलनाडु में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
No comments:
Post a Comment